नई दिल्ली, 24 मार्च: कांग्रेस (Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब लोकसभा के सदस्य नहीं रहे. लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया. इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने इसे प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्यवाही बताया है. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्रवाई. उन्होंने कहा कि यह अयोग्यता एक बार फिर साबित करती है कि हम बंदी लोकतंत्र के दौर में जी रहे हैं. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. वह केरल के वायनाड से सांसद थे. दरअसल, सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इसी के बाद ये कार्यवाही की गई है.