दिवंगत दलित नेता इमैनुएल सेकरन को कुछ युवक श्रद्धांजलि देने तमिलनाडु के परमकुडी पहुंचे, जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया गया कि युवक ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर झंडा लहराने की कोशिश कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया, युवक की पहचान विजय के रूप में की गई, जब उसके झंडे का पोल ओवरहेड हाई पावर लाइनों के संपर्क में आया, तो उसे करंट लग गया. यह भी पढ़ें: पति बना हैवान! घरेलू कलह के चलते बच्चों के सामने पत्नी की बेरहमी से की हत्या
11 सितंबर सेकरन की पुण्यतिथि है और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग दिवंगत दलित नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर परमकुडी पहुंचे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे और द्रमुक के युवा नेता उदयनिधि स्टालिन रविवार सुबह सेकरन को श्रद्धांजलि देने परमकुडी पहुंचे थे.
पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि कुछ युवक परमकुडी रेलवे स्टेशन में घुसे और तिरुचि-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ गए। हालांकि , बाकी युवक वहां से कूद गए, लेकिन विजय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.