नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कई भाषाओं के विद्वान व अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने अपना एक प्यारा बेटा खो दिया, जिसकी याद हमेशा बनी रहेगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, लेकिन इस सब से ऊपर एक महान इनसान गिरीश कर्नाड के निधन से भारत ने एक प्यारा बेटा खो दिया है, जिनके रचनात्मक कार्यों की वजह से उनकी याद बनी रहेगी,
9 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: दिल्ली के छतरपुर के एक फार्महाउस में पुलिस ने मारा छापा, ड्रग्स और शराब जब्त, 16 लोग गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से बातचीत करेंगे..
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ईस्टर के मौके पर हुए विस्फोटों के बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले किसी अन्य देश के पहले नेता होंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस हमले में 250 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 11 भारतीय थे. बता दें कि श्रीलंका में पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव पहुंचे थे. मालदीव ने भी पीएम मोदी को विदेशी शख़्सियतों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ़ निशान इज़्ज़ुद्दीन' से सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने मालदीव का आभार व्यक्ति किया.
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था. इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है.
वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके 2 कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई.