Girl Dies of Heart Attack: यूपी के अमरोहा में UKG की 7 साल की छात्रा की बिगड़ी तबियत, हार्ट अटैक से स्कूल में मौत
देश में कोरोना काल के बाद आये दिन दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर को सुनने को मिलती रही है. हार्ट अटैक से कुछ इसी तरह से यूपी के अमरोहा के हसनपुर सरकड़ी गांव KG की 7 साल की छात्रा को हार्ट अटैक आने के बाद मौत हो गई.
Girl Dies of Heart Attack: देश में कोरोना काल के बाद से आये दिन दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर को किसी ना किसी राज्य या शहर में सुनने को मिलती रही है. हार्ट अटैक से कुछ इसी तरह से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर सरकड़ी गांव में UKG की 7 साल की छात्रा की मौत की खबर सामने आई है. मृतक छात्र हर दिन की तरह बीते हफ्ते शनीवार को स्कूल पढ़ने गई थी. लेकिन स्कूल में पढाई के दौरान बच्ची के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई गई. क्योंकि उसे हार्ट अटैक आया था.
बच्ची की तबियत बिगड़ने पर शिक्षकों ने परिजन क सूचना देने के बाद उसे आनंन फानन में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बच्ची को आगे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Heart Attack Risk: कब्ज से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा! रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा
मृतक बच्ची का नाम इफत हैं. वह हसनपुर सरकड़ी गांव में अपने घर से कुछ दूसरे एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. छात्रा तीन भाई-बहनों में बड़ी थी. बच्ची की मौत के बाद परिजन का रो- रोका बुरा हाल हो रहा है.