भारी बारिश के कारण फिर रुकी अमरनाथ यात्रा, लैंड स्लाइडिंग की वजह 5 तीर्थयात्रियों की मौत
फाइल फोटो

नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा फिलहाल कश्मीर घाटी में हो रही तेज बारिश ने रोक दी गई है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर चट्टान खिसकने की खबर भी आ रही है. वहीं बालटाल मार्ग पर मंगलवार शाम को भूस्खलन से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मरने वालों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल मृतको की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मौसम विभाग ने बुधवार को गुफा मंदिर की ओर जाने वाले पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो पर बारिश की संभावना जताई है.

वहीं अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक तकरीबन 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि मंगलवार के दिन उत्तर कश्मीर के बलटाल शिविर में आंध्र प्रदेश की थोटा रधनाम, उत्तराखंड निवासी पुष्कर, आंध्र प्रदेश के राधाकृष्ण शास्त्री और बीएसएफ के एक जवान की मौत हो चुकी है. मौसम में बदलाव के कारण सरकार ने लोगों के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इसके साथ पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और मेडिकल रिस्पॉन्स टीम को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.

अमरनाथ यात्रा 60 दिनों तक चलती है. जहां बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस साल यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी. वहीं 5,382 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हुआ है और अब तक 54,833 तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं. गौरतलब हो कि समुद्र तल से 12,756 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ का शिवलिंग निर्मित होता है, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु प्रतिवर्ष वहां लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.