मुंबई: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुगंतीवार ने बुधवार को साल 2019-20 के लिए 19,784 करोड़ रूपये के अनुमानित राजस्व घाटे का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों के कर्ज माफी के लिए विशेष कोष बनाने का प्रावधान भी है. राज्य पर कुल कर्ज बढ़कर 4,14,411 करोड़ हो गया है और यह राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 14.82 प्रतिशत है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की अर्थव्यवस्था ‘सुदृड़‘ है.
27 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया 19,784 करोड़ रुपये का राजस्व घाटे का बजट, इस साल कुल 99 हजार करोड़ खर्च का प्रावधान
रूस, चीन के विदेश मंत्रियों के साथ सुषमा स्वराज की बैठक. वह यहां रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की 16वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंची है...
बुधवार सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वुजेन में चीन के विदेश मंत्री वांग ली और रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की. सुषमा स्वराज यहां रूस-भारत-चीन (RIC) की 16वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंची है. वह चीनी विदेश मंत्री के अलावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगी. सुषमा स्वराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत-चीन संबंध हमारे दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण संबंध है. हमने अप्रैल 2018 में वुहान में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद से अपने संबंधों में पर्याप्त प्रगति की है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स द्वारा किये गये हमले पर भी चर्चा की. कहा यह एक सैन्य सेशन नहीं था, कोई सैन्य स्थापना को लक्षित नहीं किया गया था. उद्देश्य भारत में एक और आतंकी हमले को रोकने के लिए JeM के आतंकवादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करना था. भारत स्थिति में और वृद्धि नहीं देखना चाहता है. यह जिम्मेदारी और संयम के साथ काम करना जारी रखेगा.
वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भारत में लोग इसे एक त्योहार के तौर पर मना रहे हैं. लेकिन भारतीय सेना अभी शांत नहीं बैठी है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को घेरा है जिसमें से एक को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी भी दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी है. खबरों के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को घेरा है.