15 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पीएम मोदी कृषि में सुधार के लिए बनाएंगे स्पेशल टास्क फोर्स

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थिति नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.

15 Jun, 21:46 (IST)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के आरोप में पकड़े गए चार कश्मीरी युवकों को सेना ने उनके परिजनों को सौंप दिया है. सेना ने सभी युवको को शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले से एलओसी पार करने की कोशिश के दौरान पकड़ा था. इन्हें बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था.

15 Jun, 21:42 (IST)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सरकारी अस्पतालों में पिछले कई दिनों से जारी हड़ताल (Strike) के कारण मरीजों का हाल बेहाल है. इस बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम को हड़ताली डॉक्टरों की सभी मांगे मान ली है. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स से अपील कि है सभी डॉक्टर हड़ताल खत्म कर वापस मरीजों का इलाज शुरू कर दें.

15 Jun, 21:41 (IST)

विभिन्न हलकों से आलोचना के बाद पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने शनिवार को इंदौर से चलनेवाली ट्रेनों में सिर और पांव मालिश की सुविधा मुहैया कराने का अपना विचित्र प्रस्ताव रद्द कर दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

15 Jun, 19:49 (IST)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यहां शनिवार को कहा कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ निश्चिय ही कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

15 Jun, 19:49 (IST)

पंजाब सरकार ने स्कूल परिसर में यूनिफॉर्म और किताबों की बिक्री पर रोक लगा दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंगला ने शनिवार को यह जानकारी दी.

15 Jun, 19:47 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.

15 Jun, 19:46 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक बार फिर राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के हड़ताली डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने और चिकित्सा सेवा सामान्य करने की अपील की.

15 Jun, 19:43 (IST)

गाजियाबाद के डॉक्टर पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता जताने के लिए सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे. शनिवार को इसकी घोषणा की गई.

Read more


पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थिति नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पतालों समेत 18 अस्पतालों ने शनिवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है. इस हड़ताल में 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर शामिल हो रहे हैं.  सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तले इन सभी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल की पूर्व लिखित सूचना अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दे दी है. इन डॉक्टरों के हड़ताल में जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से हिंदुस्तान के कई हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है.

इन अस्पतालों में आज भी हड़ताल जारी :-

बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल

हिंदूराव हॉस्पिटल

बीएमएच, दिल्ली

दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल

संजय गांधी मेमोरीयल हॉस्पिटल

लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स

इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज़

श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय

नॉर्दन रेलवे हॉस्पिटल

ईएसआईसी हॉस्पिटल

चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय

गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल

गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल

Share Now

\