Road Accident: घने कोहरे की वजह से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत, कई जख्मी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में बीती रात घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण धुपगुरी (Dhupguri) शहर में कई गाड़ियां दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गई.

घना कोहरा (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में बीती रात घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण धुपगुरी (Dhupguri) शहर में कई गाड़ियां दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है. उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द, कुछ स्‍थानों पर घना कोहरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धुपगुरी में देर रात एक डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और बाद में पलट गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घने कोहरे के कारण दृश्यता अत्यंत कम हो गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मानें तो इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योकि कई लोग गंभीर तौर पर जख्मी हुए है. हालांकि इस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को पंजाब के लुधियाना स्थित फ्लाईओवर पर घने कोहरे की वजह से कम से कम 10 वाहन आपस में टकरा गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हुए. पुलिस ने बताया था कि खन्ना फ्लाईओवर पर हुए हादसे में तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए.

Share Now

\