जापानी बुखार ने अब असम में बरपाया कहर, मौत का आंकड़ा 120 के पार

बिहार के बाद अब पूर्वोत्तर राज्य असम में जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) तांडव कर रहा है. असम में जापानी बुखार व जापानी इंसेफिलाइटिस (जेई) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

दिमागी बुखार का कहर जारी (Photo Credits: IANS)

दिसपुर: बिहार (Bihar) के बाद अब पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam) में जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) तांडव कर रहा है. असम में जापानी बुखार व जापानी इंसेफिलाइटिस (जेई) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में आकर अब तक सूबे में 120 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

असम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पी हजारिका (P Hazarika) ने सोमवार को राज्‍य में फैले जेई के प्रकोप पर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्‍होंने इस बीमारी से प्रभावित इलाकों में अपने व्‍यवस्‍था का भी विवरण दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में जेई के मरीजों का मुफ्त में इलाज करा रही है, जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को एक लाख रूपये इलाज के लिए दे रही है.

इसके अलावा, मच्छर जनित बीमारी के इलाज में सहायता के लिए चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ गांवों-गांवों में घरों का दौरा कर रहे हैं. हालांकि गलीमत की बात ये है कि असम में बारिश होने से जेई के मामले कम हुए है. इस बीच अधिकारियों ने कहा कि दिमागी बुखार मेघालय में भी फैल गया है, जहां बुधवार को 66 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए है.

असम के विभिन्न जिलों में जेई के कुल 544 मामले सामने आ चुके है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि इस साल उत्तरी असम के लखीमपुर, शिवसागर और सोनितपुर जिलों में सबसे ज्यादा जेई मामले दर्ज किए गए. जबकि गोलपारा, कामरूप, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जैसे अन्य जिले भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुए है.

Share Now

\