Rahul Vaidya- Disha Parmar ने रचा ली है शादी? दूल्हा-दुल्हन के लिबाज में शेयर की Photo

इस फोटो को देखकर मानो ऐसा लग रह है जैसे दोनों ने शादी रचा ली है. राहुल जहां क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं वहीं दिशा परमार पिंक कलर के दुल्हन के लिबाज में नजर आ रही हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 14) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) संग सोशल मीडिया फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल और दिशा दूल्हा-दुल्हन के लिबाज में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को देखकर मानो ऐसा लग रह है जैसे दोनों ने शादी रचा ली है. राहुल जहां क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं वहीं दिशा परमार पिंक कलर के दुल्हन के लिबाज में नजर आ रही हैं. दोनों की ये फोटो देखने के बाद कोई भी ये कहेगा कि ये एक दूजे के लिए बने है. लेकिन इस फोटो में थोड़ा ट्विस्ट है. दरअसल राहुल वैद्य और दिशा परमार एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने जा रहे हैं. जिसके बिहाइंड सीन्स से कई तस्वीरें अब तक तक सामने आ चुकी हैं.

राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा #नई शुरुआत #मध्याना.

राहुल की इस फोटो को देखने के बाद तमाम लोग इस पर कमेन्ट करते दिखाई दिए. हर कोई दोनों की इस जोड़ी की तारीफ़ करता नजर. जबकि वहीं फैंस दोनों के जल्द शादी की कामना करते भी दिखाई दिए.

आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य ने दिशा के लिए अपना प्यार जमकर दिखाया था. जिसके बाद दिशा ने भी घर में आकर राहुल के रिश्ते पर हामी भरी थी.

Share Now

\