Pista Dhakad, Bigg Boss 14 के इस खास सदस्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत! सदमें में सेलिब्रिटीज

कलर्स टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 हमेशा सुर्ख़ियों में रहता हैं. अब सलमान खान के इस शो से जुडी बुरी खबर से सेलिब्रिटी सदमें में आ गए हैं. बिग बॉस शो की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी हैं.

सलमान खान और पिस्ता धाकड़ (Photo Credits: Instagram)

कलर्स टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) हमेशा सुर्ख़ियों में रहता हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) के शो से जुडी बुरी खबर से सेलिब्रिटी सदमें में आ गए हैं. बिग बॉस शो की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी हैं. पिस्ता धाकड़ 'बिग बॉस 14' शो को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया (Endemol Shine India) में काम करती थी. वीकेंड का वार शूट होने के बाद घर जाने के वक्त पिस्ता की सडक दुर्घटना में जगह पर ही मौत हो गई.

स्पॉटबॉय डॉट कॉम के रिपोर्ट के अनुसार पिस्ता धाकड़ शुक्रवार देर रात मुंबई के फिल्म सिटी में  सलमान खान का वीकेंड का वार शूट ख़त्म करने के बाद अपने सह कर्मचारी के साथ स्कूटी पर घर के लिए रवाना हुयी. अंधेरा होने के चलते स्कूटी स्लीप हो गयी और खड्डे में गिर गई. उसी वक्त पीछे से एक वैनेटी वैन पीछेसे आ रही थी अनजाने में उस वैनेटी वैन पिस्ता के ऊपर से चली गई. इस हादसे में पिस्ता की जगह पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता की जगह लेने आ रही हैं देवोलीना भट्टाचार्जी?

बता दें की पिस्ता ने बिग बॉस ही नहीं बल्कि 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो भी किए हैं. पिस्ता के मौत की खबर सुनकर टीवी जगत के नामी एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिस्ता की निधन पर शोक प्रकट कर पिस्ता की आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की.

Share Now

\