Pearl V Puri Case Update: Ekta Kapoor और पीड़ित लड़की की मां के बीच हुई बातचीत का ऑडियो टेप हुआ लीक, यहां सुनें
टेलीविजन एक्टर पर्ल वी पूरी को हाल ही में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में वासी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Pearl V Puri Case Update: टेलीविजन एक्टर पर्ल वी पूरी को हाल ही में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में वासी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक्टर पर बलात्कार और साथ ही पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया और इस केस की जांच की जा रही है.
पर्ल की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद एकता कपूर, राखी सावंत, अनीता हसनंदानी, एली गोनी समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने उनका सर्मथन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. इस मामले में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने पीड़ित लड़की की मां से भी बात की थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी थी. एकता ने कहा था कि पर्ल पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और इस बात को खुद लड़की की मां ने भी स्वीकारा है.
अब एकता कपूर और पीड़िता की मां के बीच हुई बातचीत का ऑडियो इंटरनेट पर लीक हो चला है है जिसमें वो उन्हें समझाती हुई नजर आ रही हैं. एकता उनसे कह रही हैं कि इस केस में लगाए गए आरोप झूठे हैं और इस बात को लड़की की मां भी स्वीकार कर रही हैं. इसी के साथ एकता उन्हें कह रही है कि इस मामले के चलते न सिर्फ लड़की का नाम बदनाम हो रहा है बल्कि पर्ल की जिंदगी भी बर्बाद हो जाएगी.
गौरतलब है कि जहां एकता इस केस को झूठा बता रही हैं वहीं मामले को लेकर वसई पुलिस के डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने कहा कि इस मामले में उनके पास पर्ल के खिलाफ सबूत हैं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जांच में जल्द ही सच सामने आ जाएगा.