TamilRockers ने साल 2018 में 2.0 से लेकर काला तक, लीक की ये बड़ी फिल्में, फ्री डाउलोड के जरिए दिया पायरेसी को बढ़ावा

TamilRockers के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने भी सख्त कदम उठाया था

(Photo Credits: Twitter)

TamilRockers पर फिल्मों के अवैध तरीकों से लीक हो जाने के चलते फिल्म निर्माताओं को बड़ा नुक्सान सहना पड़ता है. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 2.0 भी इस वेबसाइट पर लीक (leak) हो गई. 510 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के इंटरनेट पर लीक हो जाने के चलते इसकी कमाई पर भी गहरा असर पड़ा. इस फिल्म को लीक हो जाने से बचाने के लिए इसकी प्रोडक्शन कंपनी लायका फिल्म्स ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

लायका प्रोडक्शन्स की अपील के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे कि तमिल रॉकर्स को इंटरनेट पर ब्लॉक किया जाए. इसी के साथ अन्य 12,564 गैरकानूनी वेबसाइट्स को भी ब्लाक करने के भी आदेश दिए गए थे.

अब हम आपको इस साल की उन बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे तमिल रॉकर्स ने अपनी वेबसाईट पर लीक करके निर्माताओं को करोड़ों का चुना लगा दिया.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan)

आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख स्टारर इस फिल्म को भी इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. एक तरफ जहां ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई वहीं लीक होने के चलते इसे और भी घाटा सहना पड़ा.

सरकार (Sarkar)

तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'सरकार' इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. एक्टर विजय स्टारर इस फिल्म ने जहां दर्शकों का दिल जीता वहीं पायरेसी (piracy) के चलते इंटरनेट पर धड़ल्ले से इसे फ्री डाउनलोड (free download) किया गया. फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि ये ऑनलाइन लीक हो गई.

संजू (Sanju)

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था. फिल्म में रणबीर कपूर, सोनम कपूर, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला लीड रोल में थे. इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया प्रतिसाद मिला लेकिन ऑनलाइन लीक के कारण इसकी कमाई पर भी असर पड़ा

काला (Kaala)

रजनीकांत की फिल्म 'काला' को तमिलरॉकर्स ने उसकी रिलीज के पहले दिन ही तकरीबन सुबह 5.28 मिनट पर ही लीक कर दिया था. इस बात के चलते फिल्म के निर्माताओं को काफी परेशान भी होना पड़ा था.

थाना सेरन्धा कोट्टम (Thaana Serndha Koottam)

फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन ने तमिलरॉकर्स के चालकों से अनुरोध किया था कि वें इस फिल्म को लीक न करें लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गैरकानूनी रूप से इसे लीक कर दिया.

Share Now

\