मोदी सरकार पर स्वरा भास्कर ने साधा था निशाना, यूजर्स ने कहा - मानसिक संतुलन ज़्यादा बिगड़ गया है, गेट वेल सून मैडम....
स्वरा भास्कर ने शनिवार को एक ऐसा बयान दिया था जिसने सबको हैरान कर दिया था.
स्वरा भास्कर ने शनिवार को एक ऐसा बयान दिया था जिसने सबको हैरान कर दिया था. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि, "जब खालिस्तान का मुद्दा चल रहा था तो बहुत सारे ऐसे लोग थे पंजाब में, जो भिंडरावाले को संत बुलाते थे.संत जनरैल के नाम से बुलाते थे, क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे? इस देश में महात्मा गांधी जैसे महान इंसान की हत्या हुई, उस वक्त भी कुछ ऐसे लोग थे जो उनकी हत्या को सेलिब्रेट कर रहे थे. आज वो सत्ता में हैं, उन सबको जेल में डाल देना चाहिए? नहीं ना... इसका जवाब है नहीं.. "
सोशल मीडिया यूजर्स को स्वरा का यह बयान पसंद नहीं आया और इसलिए स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, " जी, वो आप नक्सली की लिस्ट बना रहे थे ना, स्वरा का नाम सबसे ऊपर लिखना, देश के नाम पर धब्बा है ये."
एक महिला ने लिखा कि, "इतने सीन देने के बावजूद काम नहीं मिलने से मानसिक संतुलन ज़्यादा बिगड़ गया है. गेट वेल सून मैडम."
एक सोशल मीडिया ने ट्वीट किया कि, "किसी एक्ट्रेस को कोई काम नही मिल रहा है बॉलीवुड में... तो भाई timeline में रहने के लिए कुछ तो उल्टा सीधा बोलना पड़ेगा ना."
आपको बता दें कि स्वरा ने 'रांझणा', 'निल बटे सन्नाटा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उनको फिल्म 'वीरे दी वेडिंग'में देखा गया था.