Sunny Leone Photos: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सनी ने हाल ही में पेटा इंडिया (PETA India) के लिया अपना फोटोशूट कराया है जिसकी एक पिक्चर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में सनी पेटा इंडिया की टी-शर्ट पहनी हुईं हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रही है और इसे अब तक 7 लाख 31 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
सनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "अवि गोवारिकार हमेशा से बेहतरीन शॉट लेते हैं. पेटा इंडिया का नया कैंपेन शूट जल्द आ रहा है...ये बस हमारा पैक अप शॉट है! असल एड कैंपेन का इंतजार नहीं कर सकती." ये भी पढ़ें: सनी लियोनी और आलिया भट्ट का नंबर ट्विटर पर हुआ लीक? CAA के सपोर्ट में धोखे से 8866288662 पर ऐसे करवाया जा रहा कॉल
आपको बता दें कि सनी पेटा इंडिया से बीते बाफी समय से जुड़ी हुई हैं. उन्हें 2016 में पेटा पर्सन ऑफ द ईयर (Peta's Person of the Year in 2016) के तौर पर चुना गया था. इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने पेटा के एक कैंपेन के लिए अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ बोल्ड फोटोशूट भी कराया है.