रजनीकांत के फैन ने की एक्टर विजय के फैन की हत्या, COVID-19 राहत फंड को लेकर हुआ था झगड़ा

ब खबर आ रही है कि रजनीकांत के एक फैन ने साउथ एक्टर विजय के एक फैन की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच कोरोना वायरस राहत फंड को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद इनका झगड़ा हो गया.

रजनीकांत और साउथ एक्टर विजय (Photo Credits: Instagram)

फिल्मी सितारों के अपने प्रति प्रेम के चलते उनके फैंस अक्सर ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है. अब खबर आ रही है कि रजनीकांत (Rajinikanth) के एक फैन ने साउथ एक्टर विजय (Vijay) के एक फैन की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच कोरोना वायरस राहत फंड (Coronavirus Relief Fund) को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद इनका झगड़ा हो गया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विजय के फैन एम. युवराज (22) का अपने पड़ोसी दिनेश बाबू (22) जोकि खुदको रजनीकांत का बड़ा फैन मानता है, उससे विवाद हो गया था. असल में ये दोनों बेहद अच्छे दोस्त थे और एक महीने से घर पर ही थे. ये दोनों ही अपने-अपने स्टार्स का समर्थन करते हुए ये दर्शाना चाहते थे कि उनके चहेते एक्टर ने ज्यादा पैसे दान किये हैं. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. ये भी पढ़ें: Shocking: साउथ एक्टर विजय के घर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, बरामद किये 77 करोड़ रूपए

इसके बाद इनका झगड़ा हुआ जहां दिनेश ने युवराज पर हमला करते हुए उसे धक्का दे दिया. इस दौरान युवराज की जगह पर ही मौत हो गई. इसके बाद मारकनम पुलिस ने दिनेश बाबू को गिरफ्तार किया और अब मामले की जांच की जा रही है.

युवराज की बॉडी को पुलिस ने Kalapet के एक प्राइवेट अस्पताल में पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया.  गौरतलब है कि हाल ही में विजय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1.3 करोड़ रूपए दान किये. इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपए दान किया. वहीं रजनीकांत ने भी 50 लाख रूपए का दान किया.

Share Now

\