![श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली से चाहती हैं तलाक? सास ने दिया ये बड़ा बयान श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली से चाहती हैं तलाक? सास ने दिया ये बड़ा बयान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/08/shweta-tiwari-abhinav-kohli-380x214.jpg)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को लेकर आज खबर आई कि उन्होंने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि श्वेता ने रोते हुए पुलिस से शिकयत की और कहा कि अभिनव बेटी पलक (Palak Tiwari) की पिटाई की. इस बात को लेकर अब जहां श्वेता की जिंदगी में बवाल मचा है वहीं अभिनव कोहली की मां ने श्वेता के आरोपों को गलत बताया है.
इंडिया फोरम्स से बातचीत के दौरान उनकी मां ने कहा, "मैं नहीं जानती कि क्या हुआ है लेकिन मेरा बीटा निर्दोष है. हां, श्वेता अभिनव से तलाक (Divorce) चाहती थी लेकिन वो ऐसा करना नहीं चाहते थे. वो चाहते थे कि उनके बेटे को मां और पिता दोनों का ही प्यार मिले. और रही बात पलक की, तो मेरा बैठा ऐसे कर भी कैसे सकता है? उन्होंने पलक को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते हुए देखा है. जब श्वेता बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में थी तब अभिनव ने पलक को स्कूल भेजने से लेकर उसकी हर चीज का ख्याल रखा. वो ऐसा कुछ भला क्यों करेगा? मैं नहीं जानती कि श्वेता ये सब क्यों कर रही है लेकिन मैं उए जरूर जानती हूं कि मेरा बेटा निर्दोष है."
ये भी पढ़ें: क्या एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुई टीवी स्टार श्वेता तिवारी? बेटी संग रोते-रोते पहुंची पुलिस स्टेशन
आपको बता दें कि श्वेता ने समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अभिनव ने पलक को आपत्तिजनक कंटेंट (Obscene content) दिखाए और उनके साथ गंदी भाषा का प्रयोग किया. इस मामले में अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है.