राधिका आप्टे ने अपने लीक्ड क्लिप्स पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ऐसी बात
इंटरनेट पर अब तक राधिका आप्टे के कई सारे ऐसे वीडियोज लीक हो चुके हैं जिन्हें लेकर बवाल भी मच चूका है
अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह लीक क्लिप्स को लेकर परेशान नहीं होती है. वह कहती हैं कि इससे उन्हें कुछ भी करने का मौका मिलता है.
एक बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने वायरल हुए लीक क्लिप के बारे में वूट ओरिजनल्स के टॉक शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में बात की. इसकी मेजबानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया करती हैं.
राधिका ने कहा, "सबसे पहले इस बारे में मैंने अपनी मां से सुना, उन्हें किसी ने इसे भेजा था. उन्होंने बताया कि दूसरी बार उनकी मां ने अपने ड्राइवर से इस बारे में सुना.
अभिनेत्री ने कहा, "अब, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग इस बारे में बात नहीं बना सकेंगे."
संबंधित खबरें
Sidharth Malhotra Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा का असिस्टेंट डायरेक्टर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर, 'शेरशाह' ने दी करियर को नई उड़ान!
Film on Shah Bano Case: शाह बानो केस पर बनेगी फिल्म, यामी गौतम निभाएंगी ऐतिहासिक किरदार
Sadhvi Harsha Richhariya Offered Lead Role in ‘Deshdrohi 2’: साध्वी हर्षा रिछारिया को केआरके ने ‘देशद्रोही 2’ में लीड रोल का दिया ऑफर, कुंभ का वायरल वीडियो बना वजह
Hrithik Roshan Shares Handwritten Notes: ऋतिक रोशन ने 27 साल पुराने नोट्स किए साझा, 'कहो ना प्यार है' की तैयारी को किया याद!
\