भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने यलो लहंगा पहनकर दिखाई अपनी दिलकश अदा, Hotness से मचाई सनसनी
भोजपुरी एक्ट्रेस और स्टार प्लस के फेमस सुपर नैचुरल शो में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा एक कॉमेडी शो को जज कर रही हैं. शो के फिनाले में मोनालिसा ब्राइट यलो रंग की कढ़ाई वाले लहंगे में नजर आईं. इस लहंगे में मोनालिसा बहुत ज्यादा अच्छी लग रही हैं. इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट के क्रीम कलर के दुपट्टे के साथ मांग टिका, ब्रेसलेट, गले में हार और बड़ा सा इयरिंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस और स्टार प्लस के फेमस सुपर नैचुरल शो में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा एक कॉमेडी शो को जज कर रही हैं. शो के फिनाले में मोनालिसा ब्राइट यलो रंग की कढ़ाई वाले लहंगे में नजर आईं. इस लहंगे में मोनालिसा बहुत ज्यादा अच्छी लग रही हैं. इसके साथ नेट के क्रीम कलर के दुपट्टे के साथ मांग टिका, ब्रेसलेट, गले में हार और बड़ा सा इयरिंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इस तस्वीर में मोनालिसा बहुत ही लाइट मेकअप में दिखाई दी, स्मोकि आई लुक के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक और कर्ली हेयर में मोनालिसा कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को खुद मोनालिसा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया,' “Do what is good for your soul'. मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट्स और रिएक्शन दे रहे हैं. इस तस्वीर को अब तक 59 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
देखें तस्वीरे:
इससे पहले उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो सिल्क की सारी और गोल्डन ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहने हुए दिखाई दी. इस तस्वीर में भी हमेशा की तरह मोनालिसा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
देखें तस्वीर:
पिंक और व्हाइट कलर के आउटफिट में कहर ढाती हुई मोनालिसा:
स्टार प्लस पर आनेवाले गुल खान के सुपर नैचुरल शो में मोनालिसा के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी वजह से ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में बना रहता है. इसके अलावा वो नए शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' में काम कर रही हैं. इसके अलावा 'अपना न्यूज आएगा' नाम से भी उनका एक शो सब टीवी पर जल्द ही प्रसारित होनेवाला है.