Pagalpanti Box Office Collection: जॉन अब्राहम की फिल्म का फ्लॉप शो, दो दिन में कमाए सिर्फ करते करोड़ रुपए

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप शो दिखाने के बाद दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस उछाल जरूर आया. लेकिन अभी तक दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है.

पागलपंती पोस्टर (Image Credit: Instagram)

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) रिलीज हो चुकी है. अनीस बज्मी की ये मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप शो दिखाने के बाद दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस उछाल जरूर आया. लेकिन अभी तक दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है. जॉन अब्राहम संग फिल्म अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला जैसे कई सितारें फिल्म में अपना दम दिखाते दिखाई दे रहे हैं. इंडिया से लंदन तक जाने वाली ये कहानी ना तो क्रिटिक्स पर कुछ खास असर दिखा पाई और ना ही दर्शकों पर. यही वजह है कि फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक जॉन अब्राहम की ये फिल्म पहले दिन महज 2 करोड़ के करीब की कमाई कर सकी थी. लेकिन दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 8 करोड़ हो चुका है.

ऐसे में अब तीसरे दिन यानी रविवार को ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. हालांकि तीसरे दिन के बिजनेस के बाद इसका कलेक्शन आसानी से डबल डिजिट में पहुंच जाएगा.

बात अगर फिल्म के कहानी की करे तो ये तीन दोस्तों पर बेस्ड है. फिल्म जॉन अबराहम के साथ कुछ सही नहीं होता. एक बार इनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि ये मुश्किल में पड़ जाते हैं. जिसके चलते लंदन पहुंचते है और वहां के डॉन से मदद लेते हैं. वैसे ये डॉन भी परेशान है. पूरी फिल्म सभी के परेशानी की वजह नीरव मोदी है.

Share Now

\