'Lock Upp': पूनम पांडे ने प्रशंसकों से किया अपना वादा निभाया, हुई टॉपलेस

पूनम पांडे हमेशा अपनी तस्वीरों और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं. पूनम कैमरे के सामने टॉपलैस हो गईं. पिछले हफ्ते, जबकि वह नॉमिनेटिड हुई थीं तो काफी परेशान थीं.

पूनम पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

मुंबई, 5 अप्रैल : पूनम पांडे (Poonam Pandey) हमेशा अपनी तस्वीरों और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं. पूनम कैमरे के सामने टॉपलैस हो गईं. पिछले हफ्ते, जबकि वह नॉमिनेटिड हुई थीं तो काफी परेशान थीं.

जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने जाकर अपने प्रशंसकों से उन्हें बचाने का अनुरोध किया, और वादा किया कि अगर वह बच गई तो वह कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतारेंगी. जजमेंट वाले दिन, पूनम सभी एलिमिनेट होने से बच गई. सभी को लगा कि वह अपना वादा पूरा नहीं करेंगी, लेकिन जब जेल में कोई कैदी मौजूद नहीं था तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतार दी. यह भी पढ़ें : ‘Lock Upp: करणवीर बोहरा, सायशा शिंदे को बेदखली के बाद शो में फिर से मिली एंट्री

पूनम ने कहा कि मैंने टॉपलैस होने का अपना वादा निभाया और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे मेरी और शो की प्रतिष्ठा पर आंच आए.

Share Now

\