टेलीविजन की हॉट एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इन दिनों ग्रीस (Greece) में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. वेकेशन में नजर आ रहीं करिश्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं. उनका वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल (viral) भी हो रहा है.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लू बिकिनी (bikini) पहनी हुईं स्विमिंग पूल में छलांग लगाती हुईं नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
Live life to the fullest! Just learnt it myself💃 #mykonos #waterbaby #happiness #crazyme #travel
बताया जा रहा है कि करिश्मा के साथ वेकेशन पर उनके दोस्त और डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) भी मौजूद हैं.
गौरतलब है कि करिश्मा को पूल में एन्जॉय करना काफी पसंद है और वो अपनी कई सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं जहां वो स्विमिंग पूल के पोज करती दिख रही हैं. करिश्मा हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 3' (Naagin 3) में नजर आईं थी.