VIDEO: कंगना रनौत ने अब रणबीर कपूर पर साधा निशाना, कहा- देशवासियों के पैसों से आप मर्सिडीज में बैठते हैं, उनकी भी फिक्र करो

आलिया भट्ट के बाद अब रणबीर कपूर हैं कंगना रनौत का अगला टारगेट, इस बात को लेकर अभिनेत्री ने लगाई जमकर फटकार

कंगना रनौत और रणबीर कपूर (Photo Credits: Yogen Shah)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) की सफलता के चलते काफी खुश हैं. फिल्म में अपने काम को लेकर उन्हें हर तरफ से शाबासी भी मिल रही है. 3 मार्च, रविवार की शाम को कंगना ने मुंबई (Mumbai) में अपनी इस फिल्म की सफलता और साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) की भारत वापसी की खुशी में एक पार्टी रखी थी जिसमें फिल्म की कास्ट समेत मीडिया भी मौजूद थी. इस दौरान कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड आर्टिस्ट्स पर निशाना साधा. कंगना ने इस बार एक नया मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह से बॉलीवुड के कलाकार आम आदमी के हक के लिए आगे आने में संकोच करते हैं, ये बेहद निंदनीय है.

इस बात को लेकर उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर भी निशाना साधा. यहां मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि बॉलीवुड के ये कलाकार कहते हैं कि हम तो एक्टर हैं, हम क्यों पॉलिटिक्स पर बात करें? अभी रणबीर कपूर कह रहे थे कि उनके घर बिजली पानी आता है तो फिर वो इसपर क्यों चर्चा करें? कंगना ने रणबीर को फटकार लगाते हुए कहा कि देश की जनता के कारण हम सभी स्टार हैं और उनसे कमाए हुए पैसों से ही हम मर्सिडीज (Mercedes) में बैठते हैं. इसलिए उनकी फिक्र करना हमारी जिम्मेदारी है. फिर भले ही इसके लिए हमारा करियर क्यों न खतरे में पड़ जाए.

कंगना का एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ खड़ी हैं और मीडिया को ये बयान दे रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कंगना ने आलिया भट्ट को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर वो स्टैंड लेना नहीं सीखेंगी तो फिर वो करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी.

ये भी पढ़ें: करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी आलिया भट्ट: कंगना रनौत

अब रणबीर भी कंगना के गुस्से से बच नहीं पाए. अब उनके इस बयान के बाद रणबीर कपूर का क्या रिएक्शन आता है, ये तो देखने लायक होगा.

Share Now

\