Video: कादर खान के इन डायलॉग ने समाज को दिखाया सच्चाई का आईना, भावुक कर देंगे उनकी फिल्मों के ये सीन्स
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने 81 साल की उम्र में कनाडा में अपनी अंतिम सांस ली
साल 2019 (year 2019) की शुरुआत जहां देश और दुनियाभर में शानदार ढंग से की गई वहीं कादर खान के निधन (demise) से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मेंबर्स को गहरा सदमा पहुंचा हैं. कादर खान (Kader Khan) न केवल अभिनेता था बल्कि एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज को सच्चाई का आईना दिखाया. उनकी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया तो उनके अभिनय ने दर्शकों को भावुक भी किया. अपनी अदाकारी से कादर साहब ने न जाने कितने ही लोगों के दिलों को प्रभावित किया. आज उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैंस के बीच शोक की लहर है.
ऐसे में आज कादर साहब को याद करते हुए हम आपके लिए उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे ही 5 डायलॉग्स लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी यकीनन भावुक हो उठेंगे.
औलाद का दुश्मन (1993)
दरिया दिल (1988)
मुकद्दर का सिकंदर (1978)
दरिया दिल (1988)
जैसी करनी वैसी भरनी (1989)
दरिया दिल (1988)
बेशक इन अपनी फिल्मों के इन सीन्स से कादर साहब ने समाज को मेहनत, इमानदारी और कर्मनिष्ठ बनने का संदेश दिया. उनके गुजर जाने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक ऐसा नायाब कलाकार खोया है जो अब लौटकर कभी वापस नहीं आएगा.