दर्शकों को पसंद आ रही शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह, दूसरे दिन कमा लिए इतने करोड़

तरण आदर्श के मुताबिक शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने दूसरे दिन 22.71 करोड़ का बिजनेस किया है. यानि पहले दिन 20.21 करोड़ से उपर की कमाई करने वाली कबीर सिंह के बिजनेस में ज्यादा उछाल तो नहीं आया है लेकिन इसमें गिरावट भी नहीं आई है. दो दिन में इस फिल्म ने 42.92 करोड़ की कुल कमाई कर ली है.

फिल्म 'कबीर सिंह' के कुछ सीन्स (Photo Credits: Youtube)

शुक्रवार को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह (Kabri Singh) को दर्शकों का अच्छा साथ मिल रहा है. पहले दिन 20 करोड़ से उपर की कमाई करने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन का बिजनेस भी का अच्छा रहा. तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की इस रीमेक (Remake) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) मुख्य भूमिका में है जबकि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) उनके अपोसिट रोल में नजर आ रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल है. तो वहीं दर्शक भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहें हैं. यही वजह है कि पहले दिन (First Day) ही ये फिल्म 20 करोड़ से उपर का बिजनेस कर चुकी है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने दूसरे दिन 22.71 करोड़ का बिजनेस किया है. यानि पहले दिन 20.21 करोड़ से उपर की कमाई करने वाली कबीर सिंह के बिजनेस में ज्यादा उछाल तो नहीं आया है लेकिन इसमें गिरावट भी नहीं आई है. दो दिन में इस फिल्म ने 42.92 करोड़ की कुल कमाई कर ली है.

आपको बता दे कि फिल्म के लिए शाहिद और कियारा ने कई जगहों पर प्रमोशन किया. फिल्म के ट्रेलर में इनका लिप लॉक सीन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा और इनसे इससे जुड़े सवाल भी पूछे गए.

फिल्म को भारत में  3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. ऐसे में फिल्म की कमाई में सकारात्मक रूप से इजाफा होने के आसार दिख रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा (Sandeep Vanga) ने किया है.

Share Now

\