TamilRockers और YesMovies पर लीक हुई फिल्म Joker, फ्री डाउनलोड के जरिए मिला पायरेसी को बढ़ावा
हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' आज दुनियाभर में रिलीज कर दी गई. इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था और आज इसे लेकर फैंस के बीच काफी बढ़िया रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं. इसी के साथ इस के मेकर्स को अब काफी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स तमिलरॉकर्स और यस मूवीज ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है.
Joker Movie Leaked onTamilRockers: हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' (Joker) आज दुनियाभर में रिलीज कर दी गई. इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था और आज इसे लेकर फैंस के बीच काफी बढ़िया रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं. इसी के साथ इस के मेकर्स को अब काफी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स तमिलरॉकर्स (TamilRockers) और यस मूवीज (Yes Movies) ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है.
इस फिल्म में एक्टर जोक्विन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) लीड रोल में नजर आए और उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में इस फिल्म की काफी डिमांड भी है. लेकिन इसी बीच इस फिल्म के लीक हो जाने के चलते कई सारे यूजर्स इसे घर बैठे आसानी से डाउनलोड करके देख रहे हैं. इसी के कारण इस फिल्म की कलेक्शन और भी काफी असर पड़ने के आसार दिख रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन-चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' (War) को भी इसी तरह से लीक कर दिया गया था. भारत सरकार द्वारा पायरेसी (piracy) के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने के बावजूद पायरेसी करने वालों के हौंसले बुलंद है जिसका खामियाजा फिल्म मेकर्स को सहना पड़ रहा है.
बात करें फिल्म जोकर की गूगल पर इसे लेकर जोकर मूवी डाउनलोड (Joker Movie Download in Hindi) जैसे सर्च टर्म्स की मदद से डाउनलोड लिंक्स निकालकर डाउनलोड किया जा रहा है.
इस फिल्म को समीक्षकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला है जिसके बाद अब फैंस भी इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से कई लोग इस फिल्म को ऑनलाइन सर्च करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऐसे में पायरेसी वेब साइट्स द्वारा फिल्म को ऑनलाइन मुहैया कराए जाने के कारण इसका आसार सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों की संख्या पर भी पड़ने की संभावनाएं बनी हुई हैं.