Jayalalitha 72nd Birth Anniversary: जयललिता की कार्बन कॉपी लग रही हैं कंगना रनौत, उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म 'थलाइवी' से ये Look

जयललिता और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Jayalalitha 72nd Birth Anniversary:  तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयाललिता का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनपर बन रही बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) के मेकर्स ने आज फिल्म से उनका एक लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. इस फिल्म में कंगना रनौत जयललिता की मुख्य भूमिका में हैं और ऐसे में इसके लिए वो पूरी तरह से उनके अंदाज में ढली हुई नजर आईं. बताया जा रहा है कि  जयललिता का ये लुक तब का है जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था.

जयललिता के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए आज कंगना रनौत ने टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सुपर लेडी जयललिता को आज उनके 72वें जन्मदिन पर हम याद कर रहे हैं. उनकी कहानी उनके विशाल हृदय और नेतृत्व करने के गुण को बयां करती है. कंगना और हर कोई जो उनसे प्रेम करता है और उनकी सीख को फॉलो करता है, उन्हें जाया अम्मा कहकर जानता है." ये भी पढ़ें: फिल्म थलाइवी से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आया सामने, हुबहू जयललिता जैसी आई नजर

जयललिता के हुबहू लुक वाली कंगना की एक फोटो को भी शेयर किया गया जिसे पोस्ट करते हुए कंगना की टीम ने कैप्शन दिया, "जयललिता के 72वें जन्मदिन पर पेश है फिल्म 'थलाइवी' से कंगना रनौत का लुक. ये फिल्म आधारित है जे. जयललिता पर और जिंदगी के अनसुने किस्सों पर प्रकाश डालती है."

हाल ही में कंगना का एक लुक इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें वो भरतनाट्यम करती हुई नजर आ रहीं थी. इस फिल्म के लिए कंगना ने तमिल और भरतनाट्यम भी सीखा और साथ ही अपना वजन भी बढ़ाया है ताकि वो जयाललिता के लुक में ढल सकें. इस फिल्म का निर्देशन विजय कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 26 जून, 2020 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\