India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019 के लिए वरुण धवन हैं तैयार, ट्विटर पर शेयर की ये फोटो
क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के सपोर्ट में सभी लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी ट्विटर पर ब्लू जर्सी में फोटो पोस्ट करके टीम इंडिया को सपोर्ट किया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' का भी प्रचार किया है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए आज इंग्लैंड के मेनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में दुनियाभर की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया (team India) के सपोर्ट में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिख रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी ट्विटर पर ब्लू जर्सी में अपनी फोटो शेयर करके भारतीय टीम का समर्थन किया है.
ब्लू जर्सी और शॉर्ट पैन्ट्स में नजर आए वरुण ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करके लिखा, भारत बनाम न्यूजीलैंड. लेट्स गो टीम इंडिया."
अपनी इस फोटो के साथ वरुण ने अपनी आनेवाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' (Street Dancer) का भी प्रचार किया है. ये फोटो फिल्म का ही एक हिस्सा है जिसे वरुण ने फैंस के साथ साझा किया है. गौरतलब है कि फिल्म 'एबीसीडी' (ABCD) और 'एबीसीडी 2' (ABCD 2) का तीसरा पार्ट 'स्ट्रीट डांसर' अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में वरुण के साथ ही श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा (Remo D'Souza) ने किया है.