Hacked Full Movie in HD 720p Leaked: हिना खान (Hina Khan) और रोहन शाह (Rohan Shah) की फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म की रिलीज के साथ ही इसपर काले बादल छा गए हैं. फिल्म पायरेसी वेबसाइट्स जैसे तमिलरॉकर्स (TamilRockers) पर लीक हो गई है और ये अवैध तरीकों से फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, हैक्ड (Hacked) को हाई क्वालिटी फ्री डाउनलोड के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है. इंटरनेट पर अलग अलग प्रकार के सर्च वर्ड्स की मदद से फिल्म को फ्री डाउनलोड (Free Download) के लिए खोजा जा रहा है.
हिना खान की काफी तादाद में फैन फॉलोविंग है और ऐसे में फैंस Hacked movie download in HD 720p, Hacked movie download in filmywap, Hacked movie download in 480p, Hacked movie download in filmyzilla, Hacked movie download in mp4 जैसे टर्म्स को गूगल करके इसे खोज रहे हैं. ये भी पढ़ें: Malang Full Movie in HD 720p Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: रिलीज के साथ ही लीक हुई मलंग, क्या फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर?
तमिलरॉकर्स समेत कई ऐसी गैरकानूनी वेबसाइट्स हैं जहां इस फिल्म को लीक कराया गया है. लेकिन हैरानी कि बात ये है कि इसे लेकर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं फिल्म पायरेसी को लेकर सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए जाने के बावजूद पायरेसी करने वालों के हौंसले बुलंद हैं.