Dabangg 3 HD Full Movie Leaked on TamilRockers for Free Download & Watch Online: 'दबंग 3 की अवैध पायरेसी के कारण परेशान हुए मेकर्स
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि ये फिल्म इंटरनेट पर लीक कर दी गई है. फिल्म के मेकर्स अब इस बात से परेशान हैं कि फ्री डाउनलोड के चलते इसकी कमाई पर काफी असर पड़ेगा.
Dabangg 3 Leaked: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी है. फिल्म की रिलीज हुए अब कुछ घंटे ही बीते थे कि इसके मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस फिल्म को अवैध तरीके से इंटरनेट पर लीक (Leak) कर दिया गया है. इसके चलते इस फिल्म के मेकर्स को झटका भी लगा है क्योंकि रिलीज के पहले दिन ही इस तरह से फिल्म के लीक होने के चलते इसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिल्म को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) समेत अन्य कुछ पायरेसी वेबसाइट्स (Piracy Websites) पर फ्री डाउनलोड (Free Download) के मुहैय्या कराया जा रहा है. ऐसे में पहले दिन पर ही फिल्म के लीक हो जाने के कारण इसकी कमाई (Dabangg 3 Collection) पर गहरा असर पड़ने के आसार दिख रहे हैं.
ये पहली दफा नहीं है जब इस तरह से किसी फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है. इससे पहले 'हाउसफुल 4', 'बाला', 'साहो' और '2.0' जैसी फिल्मों को भी इंटरनेट पर लीक किया का चुका है.
ये भी पढ़ें: Dabangg 3 Movie Review: चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान की ये मसाला एंटरटेनर फिल्म करती है बोर
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा पायरेसी (Piracy) पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाने के बावजूद ऑनलाइन पायरेसी करने वालों के इरादे टस से मस नहीं हुए हैं.
बात करें फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की तो इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, अरबाज खान और सुदीप किच्चा लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.