Sushmita Sen With Daughter: पेरिस में बेटी के साथ सुकून के पल बिताती नजर आईं सुष्मिता सेन, आप भी देखें मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्ड का वीडियो (Watch Video)
Sushmita Sen (Photo Credits: Instagram)

Sushmita Sen With Daughter: इन दिनों अभिनेत्री सुष्मिता सेन पेरिस में सुकून के पल बिता रही हैं. उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी अलीसा के साथ छुट्टियों की एक झलक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है. इस वीडियो में मां-बेटी का सुंदर बॉन्ड नजर आ रहा है. OMG 2: 'ओएमजी 2' से Yami Gautam का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, एडवोकेट कामिनी महेश्वरी के किरदार में आएंगी नजर (View Pics)

यूरोप में छुट्टियां मना रही सुष्मिता ने अपनी बेटी अलीसा के साथ एक मनमोहक वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें दोनों एफिल टॉवर के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं पोस्‍ट किए गए वीडियो में अलीसा पहले शर्मीली लग रही थी, लेकिन जब उसकी मांं सुष्मिता क्लिप में उसके साथ आई तो सब ठीक हो गया. सुष्मिता ने कैप्शन में बताया कि अलीसा अब आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता ने लिखा, "जादुई अलीसा. विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की पेरिस की पहली यात्रा, समय कैसे बीत जाता है, मैं हमारे नृत्य को हमेशा संजो कर रखूंगी'' सुष्मिता दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने 23 साल की रेनी सेन और 13 साल की अलीसा सेन को गोद लिया था.

फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता अगली बार 'आर्या' के नए सीजन और 'ताली' में दिखाई देंगी, जहां वह ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी.