सारा अली खान ने बचपन की क्यूट फोटो के साथ अपनी ग्लैमरस पिक्चर का कोलाज किया शेयर, वरुण धवन ने किए ऐसा कमेंट
सारा अली खान बहोत ही क्यूट और मासूम दिख रही हैं. दरअसल सारा ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर की हैं, एक तस्वीर में क्यूट और छोटी सी सारा जिसने आंख बंद कर हाथ बालों में रखकर कैमरा को पोज दे रही है तो वही दुसरे तस्वीर में ग्लैमरस सारा की फोटो है
कोरोना वायरस के कारण हर कोई अपने घर में मौजूद है और अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर स्पेंड कर रहे हैं. इसी बीच सिम्बा गर्ल सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में सारा अली खान बहुत ही क्यूट और मासूम दिख रही हैं. दरअसल सारा ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर की हैं, एक तस्वीर में क्यूट और छोटी सारा जिसने आंख बंद कर हाथ बालों में रखकर कैमरा को पोज दे रही है तो वही दूसरे फोटो में ग्लैमरस सारा की फोटो है जिसमें सारा ने ऑफ शोल्डर का टीशर्ट पहकर पोज देती हुई दिखाई डे रही हैं. ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने इंडियन लुक में पुरानी और नई फोटोज शेयर कर फैंस का जीता दिल
इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "जी हां हम बचपन से ही ऐसे हैं"सारा अली खान के इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फोटो पर उनके कोस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कमेंट्स करते हुए लिखा,"सारा का सारा. " इस फोटो को अब तक 13 लाख से भी ज्यादा लोंगो ने पसंद किया हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो सारा वरुण धवन के साथ "कुली नंबर वन" (Coolie No. 1) में नजर आएगी.