Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी सूट पहनकर लेती दिखी हसीन मौसम का मजा, खूबसूरत वीडियो हुआ वायरल
हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत अंदाज से काफी बवाल मचाती हुई नजर आती हैं. लॉकडाउन के चलते जहां उनके लाइव स्टेज शोज बंद है वहीं घर पर ही वो अपने गजब के डांस वीडियो रिकॉर्ड करके अपने फैंस के लिए उसे इंटरनेट पोस्ट करती हैं.
Sapna Choudhary Video: हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत अंदाज से काफी बवाल मचाती हुई नजर आती हैं. लॉकडाउन के चलते जहां उनके लाइव स्टेज शोज बंद है वहीं घर पर ही वो अपने गजब के डांस वीडियो रिकॉर्ड करके अपने फैंस के लिए उसे इंटरनेट पोस्ट करती हैं. सपना ने बीते दिनों अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं.
सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सफेद और हरे रंग का सूट पहनी हुईं वहां के खुशमिजाज मौसम को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. सपना ने इस वीडियो को रील्स पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अल्का याग्निक और उदित नारायण के हिट सॉन्ग 'हमको हमी से चुरा लो' का बैकग्राउंड म्यूजिक रखा है.
सपना चौधरी का ये अंदाज इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाईं हुईं सपना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि सपना ने पिछले साल की शुरुआत में हरयाणवी कलाकार वीर साहू से शादी की थी.