बॉडीगार्ड Shera संग जीप की सैर करते दिखे Salman Khan, मुंहबोली बहन Beena Kak ने शेयर की ये Unseen Photo

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने फिल्मों के काम से समय निकालकर अक्सर अपने परिवार वाले एयर करीबियों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर सलमान की नई फोटो देखने को मिली है जोकि काफी चर्चा में भी आ गई है.

बॉडीगार्ड Shera संग जीप की सैर करते दिखे Salman Khan, मुंहबोली बहन Beena Kak ने शेयर की ये Unseen Photo
शेरा, सलमान खान और बिना काक (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपने फिल्मों के काम से समय निकालकर अक्सर अपने परिवार वाले और करीबियों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर सलमान की नई फोटो देखने को मिली है जोकि काफी चर्चा में भी आ गई है. इस फोटो में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा (Shera) और मुंहबोली बहन बीना काक (Bina Kak) के साथ जीप की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस अनसीन फोटो को बीना ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

सलमान और शेरा संग फोटो शेयर करते हुए बीना ने बताया कि वो जंगल सफारी पर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो काफी वायरल हो रही है और लोग इसपर कमेंट करते हुए सलमान की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: Salman Khan ने बनाया ‘प्याज का अचार’, भाईजान की मुंहबोली बहन बिना काक ने शेयर किया मजेदार वीडियो

बता दें कि बीना काक अक्सर सलमान के मजेदार फोटोज और वीडियोज जी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने उन्होंने एक्टर का एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो खाना पकाते नजर आए थे. सलमान की फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'मैंने प्यार क्यों किया' समेत अन्य फिल्मों में बीना उनकी मां का रोल निभा चुकी हैं.

बात करें वर्कफ्रंट की तो हाल ही में सलमान ने घोषणा करते हुए बताया कि अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को वो ईद 2021 के शुभ अवसर पर रिलीज करेंगे. फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी लीड रोल में हैं.


संबंधित खबरें

Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'

Bishnoi Gang Members Get Bail in Salman Khan Case: सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!

Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के नए होस्ट को लेकर कयास तेज, क्या रोहित शेट्टी या सोनू सूद लेंगे सलमान खान की जगह?

Shweta Rohira Injured in Bike Accident: सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा का हुआ खतरनाक सड़क हादसा, फ्रैक्चर और चोटों के साथ अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट (View Post)

\