ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन को पूरा करेंगे मेकर्स, इस तकनीक का लेंगे सहारा

ऋषि कपूर की फिल्म शर्माजी नमकीन में उनके साथ जूही चावला भी लीड रोल नजर आयेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल के अंत में शुरू हुई थी. जनवरी में फिल्म का बड़ा हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ था. फिल्म के सिर्फ 4 दिनों की शूटिंग बाकी थी तभी लॉकडाउन का शुरू हो गया.

ऋषि कपूर (Photo Credits: Twitter)

30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. सबसे महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर के जरिये सभी को बताया कि उनके अच्छे मित्र ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहें. ऋषि कपूर की मौत खबर से सभी सन्न रह गए थे. ऐसे में अब ऋषि कपूर के फैंस के लिए अहम जानकारी सामने आ रही हैं. दरअसल ऋषि कपूर की आखिरी और अधूरी रह गई फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen) को मेकर्स ने पूरा करने का फैसला कर लिया है. खबर के मुताबिक मेकर्स VFX और स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से इस फिल्म की शूटिंग पूरा करेंगे.

ऋषि कपूर की फिल्म शर्माजी नमकीन में उनके साथ जूही चावला भी लीड रोल नजर आयेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल के अंत में शुरू हुई थी. जनवरी में फिल्म का बड़ा हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ था. फिल्म के सिर्फ 4 दिनों की शूटिंग बाकी थी तभी लॉकडाउन का शुरू हो गया. ऐसे में अब बिना लीड एक्टर के फिल्म को पूरा करना टीम के सामने एक चुनौती जैसा है. जिसके लिए मेकर्स ने स्पेशल इफेक्ट्स और VFX का सहारा लेने का फैसला किया है.

मिडडे से ख़ास बातचीत में प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने कहा कि ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने और उनके फैन्स को दोबारा खुशी देने के लिए इस फिल्म को पूरा करना का फैसला किया है. मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का आभारी हूं, जो इस फिल्म के लिए ना सिर्फ इंवेस्ट कर रहे हैं बल्कि इमोशनली तरीके से भी इससे जुड़े हुए हैं.'

सो ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का पूरा होना उनके सभी चाहनेवालों के लिए एक ट्रीट से कम नहीं होगा. हालांकि ये फिल्म कब रिलीज होगी इसपर भी सभी निगाहें बनी होंगी.

Share Now

\