Rhea Chakraborty ने NCB के सामने किया खुलासा, ड्रग्स केस में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह का लिया नाम
ड्रग्स मामले रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि इस मामले में जमानत की तलाश कर रहें रिया, शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा की बेल याचिका कल खारिज हो चुकी है.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में बॉलीवुड से जुड़े 25 सेलेब्स का नाम बताया है. जो ड्रग्स मामले में शामिल हो सकते हैं. इस लिस्ट में से 3 नाम सामने आए है जिनके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में जिन 25 सेलेब्स का नाम लिया है उसमें से 3 नाम जो बाहर आए है उसमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंभाट्टा हैं.
खबर के मुताबिक NCB के निशाने पर अब ये 3 नाम है. जबकि सुशांत और सारा अली खान प्राइवेट चार्टेड प्लेन से बैंकाक ट्रिप पर गए थे. वहीं सिमोन की ड्रग्स चैट सामने आई है. चैनल को NCB से जुड़े सोर्स ने बताया है कि रिया पहले तो ड्रग्स लेने की बात से इंकार करती रही थी. लेकिन फिर पूछताछ में उन्होंने इस बात को कबूल किया. 20 पन्नों के इस बयान में उन्होंने सारा, रकुल और सिमोन संग 25 लोगों के नाम लिए हैं. रिया ने अपने बयान में माना है कि वो, सारा, रकुल और सुशांत साथ घुमते थे और ड्रग्स लेते थे.
आपको बता दे कि ड्रग्स मामले रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि इस मामले में जमानत की तलाश कर रहें रिया, शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा को बड़ा झटका लगा. कल मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने इन सभी की बेल याचिका को खारिज कर दिया है.