Rajesh Khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना की 5 सबसे रोमांटिक फिल्में, जिसने उन्हें फीमेल फैंस के बीच किया बेहद पॉपुलर!
बॉलीवुड के स्वर्गीय सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज जन्मतिथि है. उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 में हुआ था. राजेश खन्ना को उनके रोमांटिक अभिनय के लिए जाना जाता था, और उन्होंने कई क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया.
अराधना
यह फिल्म एक गरीब लड़के और एक अमीर लड़की की प्रेम कहानी है. खन्ना ने गरीब लड़के की भूमिका निभाई, और उनकी सह-अभिनेत्री थीं शर्मिला टैगोर. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल की और खन्ना को एक स्टार बना दिया.
अमर प्रेम
अमर प्रेम भी एक मास्टरपीस है, इस फिल्म की कहानी एक विवाहित पुरुष और विवाहित महिला की कहानी है. जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. उस वक्त इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था क्योंकि यह उस वक्त का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक था. पर इस फिल्म से राजेश खन्ना को अलग ही ख्याति हासिल हुई.
आपकी कसम
यह फिल्म एक प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी है जो अलगाव के बाद फिर से मिलते हैं. खन्ना ने एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल की और खन्ना के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई.आज के युवाओं को भी यह फिल्म पसंद आती है.
दाग
यह फिल्म एक प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी है जिसे यशराज ने डायरेक्ट किया था. शादी के बाद ये एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं. खन्ना ने एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी और वे पूरी तरह से अपने किरदार में डूबे हुए नजर आए.
मेरे जीवन साथी
यह फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी, फिल्म की कहानी काफी साधरण थी पर राजेश खन्ना के करिज्मा ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. इस फिल्म में किशोर कुमार ने गाना गाए थे और आर डी बर्मन ने म्यूजिक दिया था. भला ओ मेरे दिल के चैन गाना को कोई कैसे भूल सकता है.
इन फिल्मों में राजेश खन्ना ने अपने रोमांटिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. आज भी, ये फिल्में अपने रोमांटिक गानों और संवादों के लिए याद की जाती हैं. राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा के सबसे महान अभिनेताओं में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं.