प्रियंका चोपड़ा-शाहरुख खान ने बर्लिन में 'डॉन 2' के प्रमोशन के दौरान की थी जमकर पार्टी, ये फोटोज हुई Viral
शाहरुख खानऔर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार हैं जिनकी फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में फैली हुई है. यही वजह भी है कि इन्हें ग्लोबल आइकॉन भी कहा जाता है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार हैं जिनकी फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में फैली हुई है. यही वजह भी है कि इन्हें ग्लोबल आइकॉन भी कहा जाता है. शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है. लेकिन इनके फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' (Don 2) दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा हिट रही है.
शाहरुख की कई फिल्मों में प्रियंका कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं. अब फैंस भी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब यह दोनों एक साथ फिल्म में वापस नजर आएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका और शाहरुख की कुछ पुरानी फोटोज वायरल (Viral) हो रही है जो फिल्म डॉन 2 के प्रमोशन के दौरान की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह फोटो बर्लिन (Berlin) की है जहां प्रियंका और शाहरुख अपनी फिल्म 'डॉन 2' को प्रमोट करते समय जमकर पार्टी करते नजर आए थे इन फोटोज में इनके साथ फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद है.
फोटोज में देखा जा सकता है कि यह दोनों जबरदस्त डांस में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 'डॉन 2' 2011 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था.