‘क्राइम पेट्रोल’ एक्टर शफीक अंसारी का मुंबई में निधन, पिछले कुछ दिनों से कैंसर से थे पीड़ित
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़ित थे. लंबे वक़्त से इलाज करवा रहे इस एक्टर ने आखिर बीते रोज़ ज़िंदगी को अलविदा कह दिया.
मुंबई: कोरोना वायरस के इस संकट के बीच मनोरंजन जगत के लिए ये महीना बेहद दुःखदाई रहा है. अभी पिछले हफ्ते सिनेमा जगत मशहूर हस्ती इरफ़ान खान और ऋषि कपूर से लोग अभी सदमे से अभी उबर ही नहीं पाए थे कि 'क्राइम पेट्रोल’ Crime Patrol) फेम शफीक अंसारी (Shafiq Ansari) का निधन हो गया है. उनका निधन आज से एक दिन पहले रविवार को मुंबई में हुआ. वे पिछले कुछ दिन से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे रहे थे. कैंसर का उनका इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ में सुधार नहीं होने के चलते उनका निधन हो गया.
खबरों के अनुसार मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़ित थे. लंबे समय से इलाज करवा रहे इस एक्टर ने आखिर बीते रोज़ ज़िंदगी को अलविदा कह दिया. वहीं उनके निधन के बाद मनोरंजन जगत के लोगों ने शोक जताया है. यह भी पढ़े: इरफान खान की निधन पर दुखी हैं निर्देशक प्रियदर्शन, कहा- मेरे साथ कॉमेडी फिल्म करने का प्लान
शफीक अंसारी के निधन पर सिन्टा ने जताया शोक:
बता दे कि सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने न्यूज देते हुए लिखा कि शफीक अंसारी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं. वह जून 2008 से हमारे साथ जुड़े थे.