Lockdown: पुलकित सम्राट ने की गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा की चंपी, क्वारंटाइन में ऐसे बिता रहे हैं रोमांटिक टाइम (See Video)

बॉलीवुड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा क्वारंटाइन के इन दिनों में एक दूसरे के साथ घर पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया पर इस कपल का लेटेस्ट वीडियो देखने को मिला है जिसमें ये दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.

पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा (Photo Credits: Instagram)

Lockdown in India: बॉलीवुड कपल पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) क्वारंटाइन के इन दिनों में एक दूसरे के साथ घर पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया पर इस कपल का लेटेस्ट वीडियो देखने को मिला है जिसमें ये दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा गया कि पुलकित घर पर मजेदार अंदाज में कृति की चंपी कर रहे हैं.

कृति ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि पुलकित ऊपर बैठकर कृति का सिर दबा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करके कृति ने फनी कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, "पहले मैं उन्हें चंपक जैसा बनाया और फिर उन्हें अपनी चंपी करने को कहा! धन्यवाद पुलकित सम्राट."

गौरतलब है कि पुलकित और कृति के रिलेशनशिप की खबरें बीते काफी दिनों से मीडिया में सुनने को मिल रही है. ये कयास भी लगाया जा रहा था कि ये दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. इस बारे में कृति ने मीडिया से कहा था कि फिलहाल शादी का इनका कोई इरादा नहीं है और ना ही इन्होंने इसके बारे में सोचा है. कृति ने कहा कि शादी के ये दोनों ही तैयार नहीं हैं और इन्हें अभी कुछ और साल लग सकते हैं."

ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा ने अपने लव स्टोरी पर लगाई मुहर, कहा- पुलकित सम्राट को कर रही हूं डेट

पुलकित के साथ अपने क्वारंटाइन टाइम स्पेंड करने को लेकर कृति ने कहा था कि वें उन्हें कुछ भी काम करने नहीं देते हैं और उनका काफी ख्याल रख रहे हैं. पुलकित उन्हें पियानों बजाना भी सिखा रहे हैं.

Share Now

\