दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर Wajid Khan की पत्नी Kamalrukh Khan का आरोप, कहा- ससुराल वालों ने इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए किया था परेशान
कमलरुख खान ने सोशल मीडिया पर वाजिद के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. एक तरफ जहां लव जिहाद कानून इन दिनों काफी चर्चा में है वहीं कमलरुख ने बताया कि किस तरह से वाजिद से शादी के बाद उनके ससुराल वाले धर्म परिवर्तन के लिए उनपर दबाव बनाते थे.
Wajid Khan's Wife Kamalrukh Khan's Allegations: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का इस साल 1 जून को किडनी संबंधित बीमारी के चलते निधन हो गया था. अब उनके निधन के कई महीनों के बाद के बाद उनकी पत्नी कमलरुख खान ने सोशल मीडिया पर वाजिद के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. एक तरफ जहां लव जिहाद कानून (Love Jihad Bill) इन दिनों काफी चर्चा में है वहीं कमलरुख ने बताया कि किस तरह से वाजिद से शादी के बाद उनके ससुराल वाले धर्म परिवर्तन के लिए उनपर दबाव बनाते थे. इसी के चलते वो वाजिद से अलग भी हो गईं थी.
कमलरुख ने अपनी अंतर-जातीय विवाह को लेकर बात करते हुए लिखा, "मैं पारसी थी और वो मुस्लिम. हम 'कॉलेज स्वीट हार्ट्स' की तरह ही थे. हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी और इसलिए ये एंटी कन्वर्शन बिल मेरा काफी ध्यान खींच रहा है. मैं इंटर-कास्ट मैरिज को लेकर अपना अनुभव शेयर करती चाहती हूं कि आज के दौर में एक महिला भी इस तरह से धर्म के नाम पर भेदभाव से गुजरती है जोकि शर्मनाक है और हमारी आंखें खोलने वाला है."
कमलरुख ने आगे लिखा, "मेरी साधारण सी पारसी अपब्रिंगिंग अपने मूल्यों में काफी आजाद थी. सोच की आजादी को बढ़ावा दिया जाता था और सेहतमंद चर्चा करना हमारी आदत थी. शिक्षा को हर रूप में बढ़ावा दिया जाता था. लेकिन शादी के बाद वही आजादी, शिक्षा और आजादी मेरे पति के परिवारवालों के लिए परेशानी बनती दिखी. एक शिक्षित, विचारशी और आजाद महिला इन्हें स्वीकार नहीं थी और धर्मांतरण के दबावों का विरोध करना गलत था. इस्लाम धर्म में परिवर्तित न होने की मेरी जिद्द मेरे पति और मेरे बीच दरार पैदा करती गई. इसके चलते मेरे बच्चों के लिए पिता के रूप में वो मौजूद रह सकें, इसके लिए वो (वाजिद) काफी कमजोर हो गए थे. मेरी गरिमा और मेरा आत्मा-सम्मान मुझे ये आजादी नहीं देता था कि मैं पीछे हटूं उनके लिए, उनके परिवार के लिए अरु इस्लाम धर्म कबूल कर लूं."
कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस्लाम धर्म में परिवर्तित करने के लिए उन्होंने कई नुस्खे आजमाए. उन्होंने कहा कि वाजिद एक बेहतरीन गायक और कंपोजर थे लेकिन काश वो परिवार के लिए और समय निकाल पाते. इसी के साथ कमलरुख ने कहा कि वाजिद के परिवार वाले आज भी उन्हें परेशान करते हैं.