भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा : अनुपम खेर

लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा..

अनुपम खेर (Photo Credit- Instagram)

चंडीगढ़:  लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा. अनुपम खेर ने अपनी पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर (Kirron Kher) के लिए प्रचार भी किया था जो चंडीगढ़ से फिर से जीत की आस लगाए हैं.

अनुपम ने ट्वीट किया, "जय हो." इस लोकसभा सीट पर चार-बार सांसद रहे कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल, किरण खेर और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त, अनुपम खेर बोलें- आएगा तो….. साल 2014 के चुनावों में पूर्व रेल मंत्री बंसल लगभग 70,000 वोटों से किरण खेर से हारे गए थे.

Share Now

\