CBFC से आठ महीने तक जूझने के बाद 'नो फादर्स इन कश्मीर' 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) के साथ आठ महीने तक जूझने के बाद अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' पांच अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देनी जा रही है..

नो फादर्स इन कश्मीर (Photo Credit- Twitter)

मुंबई:  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) के साथ आठ महीने तक जूझने के बाद अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' (No Fathers In Kashmir) पांच अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देनी जा रही है. कुमार ने एक बयान में कहा, "ये फिल्म भारत भर के युवा लोगों के लिए बनाई गई है ताकि वे युवा होने के उत्साह व आशावाद के साथ कश्मीर के युवा लोगों से जुड़ें. ए प्रमाणपत्र इन दोनों दर्शक वर्गो को एक-दूसरे से अलग रखेगा. अब मैं आश्वस्त हूं कि बच्चे कश्मीर के लिए अपने दिलों की धड़कन को साथ लेकर निकलेंगे."

इस महीने की शुरुआत में फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने फिल्म में कई कट और डिस्कलेमर के साथ सुझाया था कि 'नो फादर्स इन कश्मीर' यू/ए प्रमाणपत्र के लिए फिट है. लेखक व निर्देशन के अलावा कुमार ने फिल्म में अभिनय भी किया है. उनके साथ सोनी राजदान, कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा और माया साराओ मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता लक्ष्मी आर अय्यर ने कहा- ‘द गांधी मर्डर’ भारत में नहीं होगी रिलीज

सोनी राजदान ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "हमारी फिल्म की रिलीज की घोषणा करने पर बहुत खुश हूं." फिल्म की कहानी एक ब्रिटिश-कश्मीरी नाबालिग बच्ची नूर के बारे में है, जो अपने पिता की खोज में अपने अतीत को खोजती है.

Share Now

\