'कॉफी विद करण' के शो पर हार्दिक पांड्या के बयान पर भड़की X-गर्लफ्रेंड एली अवराम, दिया करारा जवाब

करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ (Koffee With Karan Season 6) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) के बयान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Hardik Pandya & Elli Avram( Photo Credit : Facebook)

करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ (Koffee With Karan Season 6) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) के बयान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं हार्दिक और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हार्दिक के इस कमेंट पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने खुलकर बताई. ईशा गुप्ता ने जहां हार्दिक को गलत बताया वही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम (Elli Avram) ने भी हार्दिक पर निशाना साधा.

आपको बता दें की, एली और हार्दिक के अफेअर के चर्चे सामने आए थे, जब इन दोनों को हार्दिक के भाई कुणाल पांड्या के शादी में एक साथ देखा गया था. इतना ही नहीं इन दोनों को डिनर डेट पर जाते हुए मीडिया के कैमरा ने स्पॉट किया था. गौरतलब हैं की इन दोनों का रिश्ता कुछ समय तक ही चला.

एली से जब मीडिया ने हार्दिक के आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछा तो एली ने कहा कि 'मैं अभी इंडिया आयी हूं' मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी पर मैंने उस शो के फुटेजेस यहां आकर देखे हैं. उन्होंने जिस तरह से यह बात रखी हैं वो बहुत ही गलत हैं. जिस हार्दिक को मैं जानती थी वो ऐसे नहीं थे. उन्हें सोचसमझ कर अपनी बातें रखनी चाहिए थी. लेकिन यह भी अच्छी बात हैं की लोग खुलकर ऐसी बातों का विरोध कर रहे हैं. अपनी बात आगे रख रहे हैं. इतना ही नहीं एली ने यह भी कहा कि ये 2019 में रह रहे हैं अब औरते अपने विचार बिना हिचकिचाए आगे रख रही हैं. किसी भी तरह का अनादर बर्दाश नहीं करेगी.

एली को जब हार्दिक और केएल राहुल के बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे से सस्पेंड किए जाने पर सवाल पूछा तो एली ने कहा कि आप खेल के जरिये देश को रिप्रेजेंट कर रहे हो और यह मौका आपको मिला हैं तो ये आपके लिए गर्व की बात हैं. आपको जो सन्मान मिला हैं आपको उसका आदर करना चाहिए. आप एक यूथ आइकॉन हो ऐसे में हमारे यूथ क्या सिख लेंगे आपसे ? इस तरह से एली ने अपनी नाराजगी जताई.

Share Now

\