बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी हॉटनेस (Hotness) से बवाल मचा रही हैं. गैब्रिएला ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो सिल्वर कलर की टॉप में बेहद हॉट (Hot) अंदाज में नजर आईं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि ये उनकी नई पसंदीदा टॉप हो सकती है.
इस फोटो के इंटरनेट पर आते ही ये वायरल (Viral) हो चली है और इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. देखें गैब्रिएला का ये इंस्टाग्राम पोस्ट. ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, होंठों का उड़ा रहे थे मजाक
गौरतलब है कि गैब्रिएला इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) में अर्जुन रामपाल के साथ वक्त बिता रही हैं. इनके साथ इनका 9 साल का बेटा भी है और ये सभी कर्जत में रह रहे हैं. अर्जुन ने बताया था कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए ये सभी घर पर ही रहेंगे और बाहर जाने से परहेज करेंगे.
गौरतलब है कि मई, 2018 में अपनी पत्नी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से तलाक के बाद खबर आकि अर्जुन साउथ अफ्रीकी मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं.