COVID-19: एक्ट्रेस Pia Bajpiee के भाई को उत्तर प्रदेश के ICU में नहीं मिला बेड, हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते देशभर में काफी हाहाकार मचा हुआ है. कहीं बेड की समस्या देखने को मी रही है तो कहीं लोग आईसीयू और ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं. अमीर हो या गरीब, आज हर किसी को स्वास्थ सेवाओं के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है.

एक्ट्रेस पिया बाजपेयी (Photo Credits: Instagram)

Actress Pia Bajpiee's Brother Passes Away due to COVID-19: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते देशभर में काफी हाहाकार मचा हुआ है. कहीं बेड की समस्या देखने को मी रही है तो कहीं लोग आईसीयू और ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं. अमीर हो या गरीब, आज हर किसी को स्वास्थ सेवाओं के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है. बीते दिनों एक्ट्रेस पिया बाजपेयी जो तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है, उनके भाई का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. उनके भाई को सही समय पर उत्तर प्रदेश में आईसीयू में बेड नहीं मिल सका जिसके चलते उनका निधन हो गया.

पिया ने ट्विटर पर अपील करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी और बताया था कि उनके कोविड-19 पॉजिटिव भाई के लिए उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वेंटीलेटर की जरुरत है. इसके बाद अब उन्होंने बताया कि उनके भाई इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, "मेरे भाई नहीं रहे."

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 फेम Nikki Tamboli के भाई Jatin Tamboli का COVID-19 के चलते हुआ निधन

इससे पहले अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा था, "मुझे फर्रुखाबाद जिला, काम्यागंज ब्लॉक, उत्तर प्रदेश में तत्काल मदद की जरुरत है. एक बेड और वेंटीलेटर.मेरा भाई मर रहा है. अगर कोई मदद कर सके या आप ऐसे किसी को जानते हैं जो मदद कर सके तो कृपया 9415191852 पर अभिषेक से संपर्क करें. हमें काफी परेशानी में हैं."

गौरतलब है कि बीते दिनों बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का भी कोरोना की चपेट में आने के चलते निधन हो गया. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि कोरोना के चलते उन्होंने अपने दो करीबी लोगों को खो दिया. उनका दिन उनके लिए अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की खोज में बीत गया.

Share Now

\