आमिर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं ताहिर राज भसीन के प्रेरणास्त्रोत
ताहिर राज भसीन ने कहा है कि वह आमिर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से प्रेरित हैं. ताहिर ने कहा, "जिन लोगों को मैं सिनेमा में अपना मेंटर या गुरू मानता हूं, उन्होंने मुझे किसी एक मौके के लिए प्रेरणा नहीं दी है बल्कि वो ऐसे लोग हैं जिन्होंने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है.
अभिनेता ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) ने कहा है कि वह आमिर खान (Aamir Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से प्रेरित हैं. ताहिर ने कहा, "जिन लोगों को मैं सिनेमा में अपना मेंटर या गुरू मानता हूं, उन्होंने मुझे किसी एक मौके के लिए प्रेरणा नहीं दी है बल्कि वो ऐसे लोग हैं जिन्होंने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है." अपनी डेब्यू फिल्म 'मर्दानी' (Mardaani) की रिलीज के समय को याद कर कहा, "मर्दानी की रिलीज के बाद मुझे कुछ देर के लिए आमिर खान से मिलने का मौका मिला.
उन्होंने मुझसे कहा कि जल्दबाजी न करें और ना कभी अवसर लेने से डरें." 'मंटो' में अपने सह-अभिनेता नवाजुद्दीन के बारे में ताहिर ने कहा, "मेरे दूसरे सिनेमा मेंटर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. उनके काम ने मुझे सिखाया कि दर्शकों को कभी कम नहीं आंकना चाहिए." यह भी पढ़े: एक्टर ताहिर राज भसीन ने बॉलीवुड में अपने गेमप्लान को बताया
बता दें कि बॉलीवुड में ताहिर को छह साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 'मर्दानी', 'मंटो' और 'छिछोरे' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. अब वह कबीर खान की '83' में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने आगे कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ अद्भुत निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला."