Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा बिना विग पहने घर में घुमते आए नजर, इंटरनेट पर Viral हुआ Video

विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के एक प्रतिभागी पारस छाबड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह बिना विग पहने नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा बिना विग पहने घर में घुमते आए नजर, इंटरनेट पर Viral हुआ Video
पारस छाबड़ा (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13 Updates: विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के एक प्रतिभागी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) है जिसमें वह बिना विग पहने नजर आ रहे हैं. न्यूज18 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के एक हालिया वीडियो में पारस को 'बिग बॉस' के घर में वॉशरूम एरिया के आसपास विग के बिना देखा जा रहा है.

पहले के एक एपिसोड में भी काम के दौरान पारस अपने विग को संभालते नजर आए थे. यह वीडियो भी वायरल हुई थी और सोशल मीडिया पर पारस को जमकर ट्रोल भी किया गया था.

एक यूजर ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा कर इसके कैप्शन में लिखा था, "जब मीठा हैशटैगपारसछाबड़ा की विग उड़ गई थी."

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Episode 61 Sneak Peek | 24 Dec 2019: Sidharth Shukla – Shehnaaz Gill में फिर हुई बहस

'बिग बॉस 13' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है. फिलहाल यह शो फिर से चर्चा में बनी हुई है कि क्योंकि घर के सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़े की वजह से घर का माहौल बहुत बिगड़ गया है.


संबंधित खबरें

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

Salman Khan Health Revelation: ब्रेन एन्यूरिज्म से जूझ रहे हैं सलमान खान, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में किया खुलासा

\