Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना के प्यार में पड़े असीम रियाज की विकास गुप्ता ने खोली पोल, बताया घर के बाहर है एक और गर्लफ्रेंड

सलमान खान का टीवी शो 'बिग बॉस 13' अपने फिनाले से महज 3 हफ्ते दूर है और घर में एक के बाद एक काफी बवाल देखने को मिल रहा है. शो के हालिया एपिसोड में हिमांशी खुराना के आने के बाद असीम रियाज ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज कर दिया. लेकिन हिमांशी ने उन्हें कहा कि वो घर से बाहर निकलने के बाद इसपर फैसला करेंगी.

असीम रियाज और विकास गुप्ता (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Day 122 Preview: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी शो 'बिग बॉस 13' अपने फिनाले से महज 3 हफ्ते दूर है और घर में एक के बाद एक काफी बवाल देखने को मिल रहा है. शो के हालिया एपिसोड में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के आने के बाद असीम रियाज (Asim Riaz) ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज कर दिया. लेकिन हिमांशी ने उन्हें कहा कि वो घर से बाहर निकलने के बाद इसपर फैसला करेंगी. दर्शकों को तब हैरानी होगी जब घर के मास्टरमाइंड कहे जानेवाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) असीम रियाज को सभी के सामने एक्सपोज करते हुए उनके शादी करने के सपने पर पानी फेर देंगे.

विकास गुप्ता घर में आकर असीम को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि हिमांशी के साथ उन्हें अपने रिश्ते को आगे ले जाने से पहले उन्हें घर के बाहर बनाए हुए रिश्तों को तोड़ देना चाहिए. ये सुनकर हिमांशी असीम से सवाल करती हैं तो वहीं शहनाज भी ये बात जानकर हैरान रह जाती हैं कि असीम डबल डेट कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को देख झूम उठे असीम रियाज, प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए किया प्रपोज

विकास कहते हैं कि असीम और पारस में कोई फर्क नहीं है. वो शहनाज को बताते हैं कि असीम एक मॉडल के साथ रिलेशनशिप हैं. आपको बता दें कि असीम ने कुछ ही समय पहले सिद्धार्थ से शो पर कहा था कि वो रिलेशनशिप में थे और इसमें अब काफी कडवाहट आ गई है और बिग बॉस के घर में आते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नहीं करते थे.

Share Now

\