असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज के म्यूजिक Video शूट की रोमांटिक फोटो हुई Viral, देखें पूरी Gallery

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज जल्द ही म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे जिसके लिए ये शूट भी कर रहे हैं. लेकिन अब म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले असीम और जैकलीन की कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज के म्यूजिक Video शूट की रोमांटिक फोटो हुई Viral, देखें पूरी Gallery
असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) जल्द ही म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे जिसके लिए ये शूट भी कर रहे हैं. लेकिन अब म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले असीम और जैकलीन की कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं. ये फोटोज उनके उसी म्यूजिक वीडियो के सेट से वायरल हुई है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही है जिसमें जैकलीन गुलाबी साड़ी पहनी हुईं ट्रेडिशनल अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सफेद कोट पेंट और टाई लगाए हुए असीम भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. ये भी पढ़ें: असीम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 के बाद एक साथ करते दिखेंगे रोमांस, ये रही डिटेल्स!

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

फोटोज में ये दोनों किसी रोमांटिक कपल से कम नहीं लग रहे हैं. आपको बता दें कि इनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'मेरे अंगने में 2.0' (Angne Mein 2.0) जिसे टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा. ये भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद अब फैशन के रैम्प पर दिखा असीम रियाज का जलवा, शो स्टॉपर बनकर मारी ग्रैंड एंट्री (Video)

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि बिग बॉस 13 से असीम रियाज ने दर्शकों के बीच अपनी बड़ी पहचान बनाई. शो में पहले रनरअप रहे असीम अब घर से बाहर आने के बाद किसी बड़े ऑफर के इंतजार में हैं.

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

कयास ये भी लगाया जा रहा है कि असीम की पॉपुलैरिटी और पर्सनालिटी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें बॉलीवुड ब्रेक भी मिल सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

महिला ने 2 साल तक इकट्ठा किए झड़ते बाल, फिर उसे बेचकर कमाए पैसे, Viral Video देख लोग बोले- क्या जुगाड़ है

Animal Cruelty Caught on Camera: मुजफ्फरनगर में कुत्ते को बार-बार जमीन पर पटकर मार डाला, Video वायरल, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की जंग हुई हिंसक: 'बनी बॉस' दीपक शर्मा को पीटा, बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप; Video

संगम किनारे खड़ी नाव में बैठे विशालकाय अजगर को देख मची चीख-पुकार, Viral Video में देखें कैसे किया गया रेस्क्यू

\